पीलीभीत:दबंगों के खौफ से रेप पीड़िता के परिवार ने किया पलायन, पुलिस ने भी नहीं सुना दर्द...!

घर के बाहर पीड़ित परिवार ने लगा दिया मकान बिकाऊ है का पोस्टर 

पीलीभीत:दबंगों के खौफ से रेप पीड़िता के परिवार ने किया पलायन, पुलिस ने भी नहीं सुना दर्द...!

बिलसंडा, अमृत विचार। दबंगों के आतंक से भयभीत रेप पीड़िता का परिवार गांव से पलायन कर गया। आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की और दरोगा ने पीड़ित परिवार को ही फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजे जाने की धमकी दे डाली थी। आहत परिवार मंगलवार को एसपी से मिला, और न्याय की गुहार लगाई थी।

थाना करेली क्षेत्र के एक ग्रामीण के अनुसार उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही युवक ने अगवा करके दुष्कर्म किया। बताते हैं कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन आरोपियों को बचाने का शुरुआत से प्रयास किया जाता रहा। दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने उससे कोर्ट में ब्यान बदलने का  धमकी देकर दबाव बनाया। धमकी देकर कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ ब्यान दर्ज कराया तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे। इसी से घबराकर किशोरी ने कोर्ट में ब्यान बदलने की बात कही। इतना ही नहीं इस घटना के  हफ्ते भर बाद आरोपी ने घर में घुसकर किशोरी को अगवा करने का पुनः प्रयास किया। चीख पुकार करने पर भाई बचाने आया और आरोपियों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इसकी उसी दिन रात में थाने पहुंचकर तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोप है कि मां के सादे कागज पर अंगूठा लगवा कर तहरीर ही बदल दी। इतना ही नहीं परिवार की मानें तो दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश भी की। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार होने के बाद उसकी छुट्टी हो चुकी है। उधर पीड़िता अपनी मां के साथ मंगलवार को एसपी से भी जाकर मिली और न्याय की गुहार की। उधर लगातार दबंगों द्वारा धमकाए जाने से परेशान होकर पीड़िता के परिजनों ने पहले मकान के बाहर दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ने एवं मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया। इसके बाद बुधवार की दोपहर पीड़िता का परिवार गांव से पलायन कर गया।

पुलिस ने बताया आरोपों को गलत
एसओ करेली प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी से कोर्ट में ब्यान बदलवाए जाने का आरोप पूरी तरह गलत है। चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी जिसकी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। किशोरी के भाई ने जहर खाने का नाटक किया था। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए यह हथकंडा अपनाया जा रहा है।