Kanpur: नगर आयुक्त से मिले कांग्रेसी; बोले- गृहकर बढ़ाकर बिल भेजना बंद करें, सड़कें ठीक कराने की भी उठाई मांग
कानपुर, अमृत विचार। जो लोग गृहकर जमा कर चुके हैं, उनके यहां गृहकर का बिल बढ़ाकर भेजा जा रहा है। पहले किसी सक्षम एजेंसी से सर्वे कराया जाए, उसके बाद गृहकर पर कोई फैसला लें। कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए ये मांग की।
मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, आलोक मिश्रा, संजीव दरियाबादी, सोहिल अख्तर अंसारी ,पवन गुप्ता, पार्षद हाजी अमीम खान आदि ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2024 में गृहकर में वृद्धि की जा चुकी है।
उसको वर्ष 2022 से लागू किया जाना अनुचित है और जो लोग पिछले साल का गृह कर जमा कर चुके हैं उनके बिल में बढ़ा हुआ गृहकर का बिल भेजना बंद किया जाए। पार्षद हाजी मोहम्मद अमीम खान ने कहा कि गृहकर का जो बिल लोगों को भेजा जा रहा है, उसमें बहुत गलतियां हैं, पहले इन गलतियों को ठीक करायें, उसके बाद बिल भेजें।
बढ़े हुए गृहकर से शहर की जनता परेशान है। कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि त्योहारों का समय है लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़कों पर गड्डे हैं जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है।
कई मोहल्लों में केस्को द्वारा अंडरग्राउंड लाइन डालने के लिए सड़कें खोदी गई हैं। लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद कमल शुक्ला बेबी, दिलीप शुक्ला, पी एस बाजपेई, श्यामदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, नीरज तिवारी, पद्म मोहन मिश्रा ,लल्लन अवस्थी आदि थे।