Kanpur: नगर आयुक्त से मिले कांग्रेसी; बोले- गृहकर बढ़ाकर बिल भेजना बंद करें, सड़कें ठीक कराने की भी उठाई मांग

Kanpur: नगर आयुक्त से मिले कांग्रेसी; बोले- गृहकर बढ़ाकर बिल भेजना बंद करें, सड़कें ठीक कराने की भी उठाई मांग

कानपुर, अमृत विचार। जो लोग गृहकर जमा कर चुके हैं, उनके यहां गृहकर का बिल बढ़ाकर भेजा जा रहा है। पहले किसी सक्षम एजेंसी से सर्वे कराया जाए, उसके बाद गृहकर पर कोई फैसला लें। कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए ये मांग की।

मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, आलोक मिश्रा, संजीव दरियाबादी, सोहिल अख्तर अंसारी ,पवन गुप्ता, पार्षद हाजी अमीम खान आदि ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्ष 2024 में गृहकर में वृद्धि की जा चुकी है। 

उसको वर्ष 2022 से लागू किया जाना अनुचित है और जो लोग पिछले साल का गृह कर जमा कर चुके हैं उनके बिल में बढ़ा हुआ गृहकर का बिल भेजना बंद किया जाए। पार्षद हाजी मोहम्मद अमीम खान ने कहा कि गृहकर का जो बिल लोगों को भेजा जा रहा है, उसमें बहुत गलतियां हैं, पहले इन गलतियों को ठीक करायें, उसके बाद बिल भेजें। 

बढ़े हुए गृहकर से शहर की जनता परेशान है। कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि त्योहारों का समय है लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़कों पर गड्डे हैं जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है। 

कई मोहल्लों में केस्को द्वारा अंडरग्राउंड लाइन डालने के लिए सड़कें खोदी गई हैं। लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। इस मौके पर पूर्व पार्षद कमल शुक्ला बेबी, दिलीप शुक्ला, पी एस बाजपेई, श्यामदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, नीरज तिवारी, पद्म मोहन मिश्रा ,लल्लन अवस्थी आदि थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रेलवे यूनियन के नेता बोले- 'पुरानी पेंशन ही चाहिए, ये पेंशन नहीं, लॉलीपॉप है' सामने रखा यह तर्क...

 

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम