एंटी करप्शन के खिलाफ खड़े हुए शिक्षक, काली पट्टी बांधकर अधिकारियों ने जताया विरोध
लखनऊ, अमृत विचार। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध एंटी करप्शन व विजलेंस की ओर से की जा रही कार्रवाई से बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों में नाराजगी है। मंगलवार को शिक्षा भवन में दोनों विभाग के अधिकारियों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से उन्हें एंटी करप्शन और विजलेंस की टीमें निशाना बना रही है उससे तो एक दिन जिला व मंडल स्तर पर अधिकारी काम नहीं कर सकेंगे।
विरोध में उतरे संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रावेन्द्र सिंह बघेल ने कहा यदि समय रहते इस पर शासन और सरकार कोई निर्णय नहीं लेता है तो एजुकेशन आफीसर्स एसोसिएशन की ओर से पूर्व में निर्धारित की गई 2 सितंबर को हम लोग हड़ताल पर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ेः सोहावल ग्राम में अजब-गजब पंचायत, हर कोई करता अपनी मनमानी, तीन साल से नहीं हुई खुली बैठक