रायबरेली: बीस फीट गहरे गड्ढे में डूबकर युवक और छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

ईंट भट्ठा मालिक द्वारा जेसीबी से किए गए अवैध खनन कर निकाली गई मिट्टी से खेत बना बीस फीट गहरा तालाब 

रायबरेली: बीस फीट गहरे गड्ढे में डूबकर युवक और छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

खीरों/रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार को कस्बा खीरों में थाने और ब्लाक मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूर पर स्थित एक ईंट भट्ठा के पास एक खेत की मिट्टी निकालने से हुए लगभग बीस फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए एक युवक और एक किशोर छात्र की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कस्बा खीरों में हड़कंप और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कस्बावासियों के सहयोग से दोनों शवों को गहरे गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

मृतकों के परिजनों के अनुसार जनपद चित्रकूट के मूल निवासी डॉ अवधेश कुमार निषाद अपनी पत्नी नीलम निषाद और दो बेटों आर्यन निषाद उर्फ वैभव निषाद (11) और तेजस्वी निषाद (9) के साथ कस्बा खीरों में रहकर बायफ सेंटर चलाते हैं। कस्बा खीरों के ही एक निजी विद्यालय में बड़ा बेटा आर्यन निषाद कक्षा 8 और छोटा बेटा तेजस्वी निषाद कक्षा 5 के छात्र थे। 

कस्बा खीरों का ही निवासी कृष्णा शर्मा (18) पुत्र मुकेश कुमार शर्मा इसी विद्यालय के वाहन में कंडक्टर था। कस्बा खीरों में ब्लाक मुख्यालय से और थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक ईंट भट्ठा संचालित है। इसी ईंट भट्ठा के पास ही स्थित एक खेत से भट्ठा मालिक द्वारा ईंट पथाई के लिए अवैध रूप से जेसीबी द्वारा लगभग 20 फीट गहरी मिट्टी निकलवाई गई है। इसी गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ है। 

आर्यन निषाद और कृष्णा शर्मा दोनों एक साथ कस्बा खीरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जगह जगह सजी झांकियों को देखने के लिए घर से लगभग 10 बजे निकले। दोनों को इस गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं था और इसी गहरे गड्ढे में नहाने के लिए कूद गए। जिससे दोनों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। आर्यन निषाद और कृष्णा शर्मा के परिजन खोजबीन करते हुए कस्बा वासियों की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे के बाहर रखे कपड़े देखकर उन्हें डूबने की आशंका हुई। 

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कस्बावासियों की मदद से इसी गहरे गड्ढे से दोनों के शव बरामद किए। घटना की खबर मिलते ही कस्बे में हड़कंप और परिजनों में कोहराम मच गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें- फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह एक और सदस्य गिरफ्तार : दो साल में पांच लाख लोगों के बनाए थे फर्जी प्रमाण पत्र