पीलीभीत: भाजपा विधायक के पिता और पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा करेंगे आंदोलन...

छुट्टा पशुओं की समस्या समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार से होगा धरना

पीलीभीत: भाजपा विधायक के पिता और पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा करेंगे आंदोलन...

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से मंडी समिति में समर्थकों संग धरना देंगे। पूर्व मंत्री ने समर्थकों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की।  इस दौरान ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।

नगर पालिका में भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई से जांच कराने, आवारा गोवंशियों के लिए अस्थाई गौशालाएं खुलवाने, रेलवे स्टेशन से कोयला डिपो हटाने समेत कई मांगों को लेकर 27 अगस्त से मंडी समिति परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का एलान पूर्व मंत्री ने किया है। पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर सोमवार को कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग बैठक की। जिसमें कहा कि वह अन्याय और शोषण के विरुद्ध हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अत्याचार नहीं होने देंगे। मांगें पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बैठक में ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शरद पाल सिंह, लल्लन वर्मा, श्री कृष्णा शर्मा, परदेसी बाबू, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, पूर्व मंत्री का अपनी सरकार में ही धरना देने के ऐलान के बाद कुछ भाजपाइयों में विरोध भी दिखने लगा है। इधर पुलिस प्रशासन धरना प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से सजग हो गया है।  स्थानीय अधिकारियों ने इस धरना प्रदर्शन की जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दे दी है।