बहराइच: बीपी मंडल ने पिछड़े और अति पिछड़ों को समाज से जोड़ा, सपा ने मनाई जयंती

बहराइच: बीपी मंडल ने पिछड़े और अति पिछड़ों को समाज से जोड़ा, सपा ने मनाई जयंती

बहराइच, अमृत विचार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के पुरोधा व मंडल कमीशन के अध्यक्ष बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन कर मनाई गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड. व संचालन पूर्व महामंत्री डॉ. आशिक अली ने किया।

सर्वप्रथम उपस्थित समस्त नेताओं और पदाधिकारियों ने बीपी मंडल को माल्याणपर्ण करते हुए अपनी-अपनी श्रद्धासुमन व श्रद्धांजलि प्रकट की तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी मे वक्ताओं ने उनके विचारों व योगदानो पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि स्व. बीपी मंडल ने पूरे देश का भ्रमण कर पिछड़ी जातियों के सामजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति की पहचान कर उन्हे समाज की मुख्यधारा मे जोड़ने की प्रबल सिफारिश की। 

पिछड़े वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ दिलाने का श्रेय बीपी मंडल को ही जाता है। बीपी मंडल की अध्यक्षता मे एक आयोग का गठन सन 1978 मे किया गया जिसे मंडल आयोग के नाम से जाना जाता है। भारत के सामाजिक ओर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय मे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य इस आयोग के जिम्मे दिया गया और इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट सन 1980 मे तैयार कर ली।  

इस आयोग ने सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थान मे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग के लिए 52% आरक्षण की सिफारिश की थी लेकिन वह सिर्फ 27% ही मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मे प्रवेश कर चूके है लेकिन आरक्षण का पूरा लाभ पिछड़ो को आज तक नही मिल सका, वर्तमान भाजपा सरकार सुरुवात से आरक्षण कि प्रबल विरोधी रही है, आज सबसे अहम कोई मुद्दा है तो वह जाति जनगणना करना जिसकी मांग हमारे नेता अखिलेश यादव लोकसभा मे कर रहे है। 

गोष्ठी मे जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान, देवेश चंद्र मिश्रा, नंदेश्वर यादव, शैलेश सिंह शैलू, मंजू चौधरी एड०, सीताराम केसरी, सत्यम बाजपेयी, दीपक चौरसिया, पेशकार राव, हरीश वर्मा, आंनद पाठक, अयोध्या प्रसाद यादव, सुनील यादव, जमालुद्दीन खान, मोबिन खान,  रिंकू सिंह, राजीत राम यादव, जवाहर यादव, अरुण यादव सहित समस्त पार्टीजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: हाजिरी का नहीं हुआ सत्यापन, अटक गया आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन
 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे