बरेली : फर्जीवाड़ा कर जालसाज ने पत्नी को ही बेच दी जमीन, आठ के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली : फर्जीवाड़ा कर जालसाज ने पत्नी को ही बेच दी जमीन, आठ के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। पावर ऑफ अटार्नी निरस्त होने के चार साल बाद आरोपी ने फर्जीवाड़ा करते हुए जमीन शिक्षिका पत्नी को बेच दी। जानकारी होने पर पीड़ित ने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सिठौरा निवासी निरंजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गणेशनगर गली नंबर तीन निवासी रविंद्र के नाम उन्होंने पॉवर ऑफ अटार्नी की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में इसे कैंसिल करा दिया। पावर ऑफ अटार्नी निरस्त होने के बाद फर्जीवाड़ा करते हुए रविंद्र ने जमीन अपनी पत्नी कविता, ज्ञान यादव और हरिओम को विक्रय कर दी। जानकारी होने पर उन्होंने कोर्ट में वाद दायर किया तो बैनामा निरस्त हो गया। अब आरोपी जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि 11 अगस्त को रविंद्र व उसके अज्ञात साथियों ने घर में घुसकर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर रविंद्र, कविता, ज्ञान यादव और हरिओम समेत आठ के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।