रामपुर: 10 लाख रुपये की चीनी गायब करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
ट्रक चालकों पर सख्ती के बाद पकड़ में आया मामला, 77 कट्टे चीनी की गई बरामद
शाहबाद( रामपुर), अमृत विचार। राणा मिल से खरीदकर दूसरी जगह भेजी गई 10 लाख रुपये की चीनी रास्ते से गायब करने में पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर सख्ती की तो उसने सारे राज खोल दिए। पूछताछ में 5 और नाम सामने आए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस फरार महिला आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चीनी भी बरामद कर ली है।
बरेली के बारादरी के 16 कालीबाड़ी निवासी पुनीत अग्रवाल ने चंदौसी के कन्हैया नगला निवासी कुलदीप सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया था। पुनीत के अनुसार उनकी फर्म शाहबाद की राणा शुगर मिल से चीनी का कारोबार करती है। तीन जुलाई को उन्होंने राणा मिल से 9,92,000 रुपये की 250 कुंतल यानी 500 बोरी चीनी खरीदी थी। चीनी फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज जानी थी। इसके लिए बदायूं की नव युवक ट्रांसपोर्ट कंपनी से ट्रक किराए पर लिया था।
आरोप लगाया कि राणा मिल से चालक सचिन सागर चीनी लेकर चला गया। मगर चीनी कायमगंज नहीं पहुंची। ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी बदायूं में खड़ी है और ट्रक के मालिक चंदौसी के कन्हैया नगला निवासी कुलदीप सिंह खुद उसे लेकर कायमगंज जाएंगे। इसके बाद भी चीनी नहीं पहुंची। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक कुलदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने ट्रक चालक पीपली नायक थाना टांडा जनपद रामपुर के सचिन सागर को गिरफ्तार करके पूछताछ की। तब उसने ट्रक मालिक कुलदीप के अलावा 5 और नाम बताए। सचिन को साथ लेकर पुलिस ने अन्य आरोपियों संभल जिले के चंदौसी के ग्राम कैथल हाल निवासी मो. इन्द्रा कालोनी चन्दौसी महेश, मोहल्ला सीता आश्रम चन्दौसी हाल निवासी वंशी पेठा भंडार मोहल्ला केबी रायल सोसाइटी के पीछे गुलडेरा रोड चन्दौसी निवासी अर्जुन सक्सेना, चंदौसी के कुदैया आलमपुर निवासी कुलदीप, रामवीर और उसकी पत्नी ओमवती को गिरफ्तार कर लिया। जबकि रामवीर की पुत्री दीपा फरार हो गई। पुलिस ने सचिन, महेश व अर्जुन के पास से चीनी से भरे 54 बोरे और 75 खाली बोरे बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने कुलदीप, ओमवती व रामवीर को ढकिया रोड पर ग्राम मधुकर-खेड़ा मोड़ से ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें 23 बोरे चीनी के थे। जबकि 423 बोरे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें-रामपुर: शर्मनाक...ट्यूशन पढ़ाने गए शिक्षक ने बच्ची के साथ किया रेप