हरदोई: हॉस्पिटल प्रबंधक ने कहा- रजिस्ट्रेशन तो दूर साहब ने पत्रावली तक नहीं देखी!

बगैर रजिस्ट्रेशन के निजी हास्पिटल के पकड़े जाने का मामला

हरदोई: हॉस्पिटल प्रबंधक ने कहा- रजिस्ट्रेशन तो दूर साहब ने पत्रावली तक नहीं देखी!
demo image

हरदोई, अमृत विचार। बगैर रजिस्ट्रेशन के चलते मिले दो निजी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किए जाने के बाद हॉस्पिटल की तरफ से सफाई दी जा रही है। एक हॉस्पिटल के प्रबंधक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए सीएमओ की तरफ से देरी की जा रही है। कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले एक साल से दौड़ लगाई जा रही है, रजिस्ट्रेशन करना तो दूर सीएमओ ने उनकी पत्रावली को देखा तक नहीं। हॉस्पिटल प्रबंधक के ऐसे बयान के बाद सीएमओ दफ्तर में सन्नाटा है।

बताते चलें कि सीएमओ डा. रोहिताश्व ने टड़ियावां के ब्रजमोती हॉस्पिटल और मायाराज हॉस्पिटल को बगैर रजिस्ट्रेशन के चलते हुए पकड़ा। उनके कहने के बाद भी वहां के ज़िम्मेदार एक कागज़ का टुकड़ा तक नहीं दिखा सके, जिससे गुस्साए सीएमओ ने न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि जवाब तलब करते हुए उन्हें नोटिस जारी की।

इसी मामले में ब्रजमोती हॉस्पिटल के प्रबंधक डा.आर आसरे ने सफाई देते हुए स्वास्थ्य महकमें की कारगुज़ारी पर ही सवाल खड़े कर दिए। डा.आसरे ने कहा कि उन्होंने अपने हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन को लेकर पिछले साल भर से सीएमओ दफ्तर में अर्ज़ी लगा रहे हैं। उसके बावजूद रजिस्ट्रेशन करना तो दूर रहा, सीएमओ ने उनकी आवेदन पत्रावली को देखना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत कहते हुए बताया कि सीएमओ की वजह से ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। डा.आसरे के इस तरह के बयान से स्वास्थ्य महकमें में सन्नाटा है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कठोर शब्दों में होनी चाहिए निंदा- हर्षवर्धन सिंह

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें