Kanpur: पुलिस ने संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ा; 5 वर्ष में दो बार किया हाईस्कूल, बायोमेट्रिक्स डाटा हुआ मिसमेच

Kanpur: पुलिस ने संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ा; 5 वर्ष में दो बार किया हाईस्कूल, बायोमेट्रिक्स डाटा हुआ मिसमेच

कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रथम दिन सिविल लाइंस स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में संपन्न कराई गई परीक्षा की द्वितीय पाली में एक संदिग्ध अभ्यर्थी से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना नाम योगेश सारस्वत निवासी अलीपुर थाना जमुनापार बताया। 

उसने पुलिस को बताया कि उसने दो बार हाईस्कूल की परीक्षा भिन्न-भिन्न जन्म तिथियां अंकित कर पास की है। पहली बार वर्ष 2010 में शोभरन सिंह इंटर कॉलेज सिहोरा थाना जमुनापार मथुरा से पास की। उस दौरान उसकी जन्म तिथि 10/1/1995  व उसका नाम योगेश कुमार सारस्वत अंकित है। वहीं वर्ष 2016 में उसने हरदम सिंह इंटर कॉलेज नूरपुर थाना बलदेव मथुरा से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें उसकी जन्म तिथि 1/1/2000 एवं उसका नाम योगेश सारस्वत अंकित है। 

उसके द्वारा अपनी उम्र कम करने के लिए विभिन्न जन्म तिथियों में दो बार परीक्षा पास की है। इस संबंध में थाना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रजनीश पाल ने संदिग्ध पर धोखाधड़ी, कूटचरित दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने की धारा में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

फिरोजाबाद के अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक्स डाटा हुआ मिसमेच, जांच

छावनी थानाक्षेत्र में जुहारी देवी डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेन्सी इनोवेटिव्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोयडा के रीजिनल मैनेजर रोविन वर्मा ने केन्द्र की व्यवस्थापक ममता यादव को जरिये दूरभाष सूचना दी कि उनके परीक्षा केन्द्र पर आए परीक्षार्थी बीटू सिंह निवासी सिरसाखास सिरसागंज फिरोजाबाद का बायोमेट्रिक्स डाटा मिसमेच हो रहा है। 

इस सूचना पर केन्द्र व्यवस्थापक ने परीक्षा ड्यूटी में लगे निरीक्षक जावेद अहमद को इसकी सूचना दी। मामला संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुए छावनी पुलिस को सूचना दी गई। परीक्षा के बाद इस सूचना पर पुलिस ने परीक्षार्थी को थाने लाकर सर्विलांस टीम व बायोमेट्रिक्स से छाप अंगुष्ठ लेते हुए अन्य संबंधित प्रपत्र की जांच की। जांच के क्रम में परीक्षार्थी की सत्यता प्रमाणित होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे जाने दिया गया। 

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुरः तीन साल के बच्चे के गले में फंसा भुना चना, कुछ देर बाद हुई मौत, जानिए पूरा मामला