बकरी चराने गई महिला का नदी मिला शव : तीन दिन थी लापता

बकरी चराने गई महिला का नदी मिला शव : तीन दिन थी लापता

धानेपुर/ गोंडा, अमृत विचार : धानेपुर थाना क्षेत्र के ननकू लोनियन पुरवा गांव की रहने वाली एक महिला का शव शुक्रवार को कुआनो नदी में उतराता मिला। महिला तीन दिन पहले घर से बकरी चराने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार को नदी में शव देखे जाने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की।  इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिभुवननगर ग्रंट के मजरा ननकू लोनियन पुरवा की रहने वाली 55 वर्षीय मीना देवी पत्नी पलटूराम बुधवार को बकरी चराने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस‌ नहीं लौटी। परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुआनों नदी के भुंडा घाट के पास उतराता दिखाई पड़ा।

हतवा निवासी उत्तम प्रसाद ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। उन्होने मीना देवी की पहचान की। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। घटना के कारणों व विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -सपा सांसद आरके चौधरी पर एफआईआर दर्ज : बगैर अनुमति के समर्थकों के साथ निकाला था जुलूस

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप