बदायूं : जय श्री राम लिखी बाइक चला रहा थे आरिफ और सद्दाम, जानिए फिर क्या हुआ...

अंजान व्यक्ति से खरीदा था गांजा, एक साल पहले चोरी की थी बाइक

बदायूं : जय श्री राम लिखी बाइक चला रहा थे आरिफ और सद्दाम, जानिए फिर क्या हुआ...

बदायूं, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान अलापुर पुलिस ने चोरी के बाइक और गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह बाइक उन्होंने लगभग एक साल पहले शहर में जेल तिराहे से चोरी की थी और नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है। चोरी की जो बाइक बरामद की गई उस पर जय श्री राम लिखा हुआ था।

अलापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अलापुर-ककराला मार्ग स्थित नवादा तिराहे से दो युवकों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 किलो 578 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डंबर निवासी आरिफ पुत्र सद्दाम और सद्दाम पुत्र गफरुल्ली बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक राह चलते अंजान व्यक्ति से उन्होंने गांजा खरीदा था। वह गांजा की पुड़िया बनाकर बेचते हैं। वह बाइक उन दोनों ने लगभग एक साल पहले जेल तिराहे से चोरी की थी। जिसकी नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे। पुलिस ने बाइक देखी तो आगे की नंबर प्लेट पर जय श्रीराम लिखा था। पुलिस ने बाइक के पीछे की नंबर प्लेट पर अंकित नंबर UP25W9476 की ई-चालान एप्लीकेशन में डालकर जानकारी की तो पता चला कि बाइक का मालिक बरेली की कोतवाली आंवला क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी इकरार पुत्र लतीफ हैं। चेसिस नंबर को एप्लीकेशन से चेक किया तो बाइक का सही नंबर UP24AN2012 निकला। और वाहन मालिक कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी राहुल पुत्र श्रीपाल निकले। अलापुर पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस से जानकारी की तो बाइक चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज होने की जानकारी मिली। आरोपी सद्दाम पर एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, बलवा आदि 20 मुकदमे चल रहे हैं। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबिल पप्पूराम, कांस्टेबिल सुमित पुंडीर, पंकज कुमार, सुमित चौधरी और अंकुर कुमार रहे।