बरेली: VIDEO...जुमा की नमाज बाद ठिरिया में जमा हुए लोग, इस बात से फैला आक्रोश

पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से लोगों में नाराजगी,जमकर की नाराजगी

बरेली: VIDEO...जुमा की नमाज बाद ठिरिया में जमा हुए लोग, इस बात से फैला आक्रोश

बरेली, अमृत विचार। पैगंबर-ए-इस्लाम पर रामगिरी ने जो टिप्पणी की है उसके बाद से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश की स्थिति है। बरेली के ठिरिया निजावत खां में जुमा की नमाज के बाद लोग जमा हुए और पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगिरी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। इस दौरान ठिरिया में जमकर नारेबाजी की गई। नामाजियों को जमा होता देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।आनन-फानन में कैंट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कारियों का ज्ञापन लिया। तब जाकर लोग शांत हुए और अपने-अपने घरों को वापस लौटे। ठिरिया निजावत खां के लोगों व उलमा-ए-गुलामों रसूल की तरफ से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि महाराष्ट्र के नासिक में महंत रामगिरी महाराज ने इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पूरी दुनिया के मुसलमान पैगंबर हजरत मुहम्मद से मोहब्बत करते हैं। केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि दूसरे धर्मों में भी उनका बड़ा आदर है। लिहाजा पूरा मुस्लिम समुदाय महंत के इस बयान की निंदा करता है। लिहाजा महंत के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। देश में नफरत फैलाने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सलमान खान, शादाब, सुहेल, मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।