रामपुर : टीकाकरण के दौरान 11 छात्राओं को हालत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

रामपुर : टीकाकरण के दौरान 11 छात्राओं को हालत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

सीएचसी जाने के लिए एंबुलेंस में सवार छात्राएं।

शाहबाद (रामपुर),अमृत विचार। जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकारण के दौरान नगर के एक स्कूल की 11 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। इसके बाद  सभी छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर सभी छात्राओं को घर भेज दिया गया।

जापानी बुखार की रोकथाम के लिए गुरुवार से जेई टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एसपीएस इंटर कालेज में भी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा था। लगभग 40 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होने के बाद 11 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इस पर उन्हें आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। बच्चों ने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें सर्दी लगने लगी जबकि कुछ ने सिर दर्द की शिकायत की। कुछ देर अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सभी छात्राओं को सकुशल उनको घर भेज दिया गया।

सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कुछ स्कूली बच्चे टीकाकरण के नाम से डर गए थे। उन्हें सीएचसी भिजवाया गया। सामान्य होने पर सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। टीकाकरण से बच्चों को घबराना नहीं चाहिए।

ये भी पढे़ं : रामपुर : चाइनीज मांझे से दो बाइक सवार युवकों की कटी गर्दन, लगे टांके

ताजा समाचार

पीलीभीत: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में भी पीटीआर के बाघ मित्र मॉड्यूल की गूंज
गुजरात: भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र, कारक पर ध्यान देने की कोशिश की
डी गुकेश जीत का दावेदार, मेरे खेल में गिरावट आई है...विश्व शतरंज खिताबी मुकाबले पर बोले डिंग लिरेन 
Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था
Kanpur: 200-15,000 तक की होगी मैच की टिकट...पांचों दिन का टिकट एक साथ लेने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट, 27 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच