बरेली: बुखार से पीड़ित तिलियापुर वासियों ने नहीं कराई जांच

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में स्थित तिलियापुर गांव में बुखार के करीब दो हजार मरीज होने के बावजूद गुरुवार को करीब 40 लोग ही जांच कराने के लिए पहुंचे। इसे कोरोना संक्रमण के पुष्ट होने का डर ही कहेंगे कि बीमार होने के बावजूद तिलियापुर वासियों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज क्षेत्र में स्थित तिलियापुर गांव में बुखार के करीब दो हजार मरीज होने के बावजूद गुरुवार को करीब 40 लोग ही जांच कराने के लिए पहुंचे। इसे कोरोना संक्रमण के पुष्ट होने का डर ही कहेंगे कि बीमार होने के बावजूद तिलियापुर वासियों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में खास रुचि नहीं दिखाई।

फतेहगंज ब्लाक के गांव तिलियापुर में संदिग्ध बुखार के प्रकोप से दर्जनों लोग बीमार हैं, जिनमें कई का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बावजूद कई की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कैंप लगाकर जांच की लेकिन कोरोना के डर से ग्रामीणों ने जांच नहीं कराई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी थिरिया के चिकित्सक डा. अवनीश त्रिवेदी ने बताया कि लोगों में जागरूकता की कमी होने से जांच कराने वालों की संख्या में कम रही। उनके अनुसार गुरुवार को लगे स्वास्थ्य कैंप में करीब 40 लोगों ने डेंगू, मलेरिया और टायफाइड की जांच कराई। इनमें से किसी भी ग्रामीण में संक्रामक रोग की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच कर दवा वितरित की।

निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे बीमार
तिलियापुर निवासी आसिफ खान ( 22) पुत्र इकबाल खान पिछले तीन दिन से बुखार से पीड़ित हैं। उनका मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी तरह मुन्नी (45) पत्नी मुन्ने खां दो दिन से बीमार हैं, जबकि बानो (40 ) पत्नी भूरा पिछले तीन दिन से बीमार हैं। इसी तरह गांव में बड़ी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित हैं। वहीं, कुछ का गांव में ही झोलाछाप के यहां इलाज चल रहा है। बुखार की वजह से गांव में दहशत बनी हुई है।

पशु वध को लेकर चर्चा में रहा यह गांव
पशुओं का वध करने के मामले में चर्चित गांव होने के कारण तिलियापुर में गंदगी का भी जमावड़ा रहता है। इस कारण गांव में आए दिन लोग महामारी से ग्रसित हो जाते हैं। उधर, संदिग्ध बुखार की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने जांच कराने के लिए पहुंचे लोगों को दवा वितरित की। स्वास्थ विभाग की टीम की तरफ से डॉ. अवनीश द्विवेदी, डॉ. शमी डॉ. मीनाक्षी रस्तोगी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

ताजा समाचार