रामपुर : रक्षाबंधन के दूसरे दिन भी ट्रेनों और रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़, बहनों को खड़े होकर करना पड़ा सफर

भाइयों को राखी बांधकर लौटने पर वाहन नहीं मिलने से बहनों को परेशानी

रामपुर : रक्षाबंधन  के दूसरे दिन भी ट्रेनों और रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़, बहनों को खड़े होकर करना पड़ा सफर

रामपुर, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व के दूसरे दिन भी बसों और ट्रेनों में भीड़ रही। ट्रेनों के कोच में यात्रियों को सीट नहीं मिली तो खड़े होकर ही सफर करना पड़ा। ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मची रही। जबकि, बहनें वाहनों के इंतजार में हाईवे पर बसों का घंटों इंतजार करती रहीं। 

सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए 24 घंटे मुफ्त यात्रा की सौगात दी। रक्षा बंधन पर  ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ रही। रक्षा बंधन पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को भी रोडवेज  बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ रही। हालांकि बसों से और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। तमाम ट्रेनें खचाखच भरी हुईं थीं।

ट्रेनें प्लेटफार्म पर आकर रुकीं तो यात्रियों में चढ़ने के लिए आपाधापी का माहौल रहा। जैसे-तैसे यात्री ट्रेन में चढ़ भी गए तो उन्हें सीट नसीब नहीं हुई। अपने गंतव्य तक खड़े होकर जाना पड़ा। जिससे यात्रियों को खासी यात्रियों को परेशानी हुई। इसके अलावा रोडवेज बसों में भी भारी भीड़ रही। इसी तरह हाईवे स्थित आंबेडकर पार्क, रेलवे स्टेशन, थाना सिविल लाइंस पर यात्री बसों का इंतजार करते रहे। अधिकतर रोडवेज बसों में महिलाओं को सीट नहीं मिली और उन्होंने बसों में खड़े होकर सफर किया।

ये भी पढे़ं : रामपुर : कोसी पुल पर रोडवेज बस ने कारोबारी को रौंदा, रक्षाबंधन के दिन घर में छाया मातम

ताजा समाचार