US में केंटकी अदालत के बाहर गोलीबारी में मां-बेटी की मौत, एक घायल...संदिग्ध ने खुद को भी मारी गोली 

US में केंटकी अदालत के बाहर गोलीबारी में मां-बेटी की मौत, एक घायल...संदिग्ध ने खुद को भी मारी गोली 

एलिजाबेथटाउन। केंटकी में एक अदालत के बाहर सोमवार को एक बंदूकधारी ने एक मां और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। पुलिस के पीछा करने के दौरान उसने राजमार्ग पर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एलिजाबेथटाउन पुलिस ने बताया कि संदिग्ध क्रिस्टोफर एल्डर (46) की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने खुद को गोली मार ली थी। 

पुलिस के अनुसार, गोली लगने से मारी गई, एलिजाबेथटाउन निवासी एरिका रिले (37) सोमवार को सुबह एल्डर के साथ हार्डिन काउंटी में एक अदालत की सुनवाई में शामिल हुई थी। एलिजाबेथटाउन के पुलिस प्रमुख जेरेमी थॉम्पसन ने बताया कि दोनों के बीच संबंध थे। पुलिस ने सोमवार दोपहर एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रिले की मां, हार्डिंसबर्ग निवासी जेनेट रेली (71) को भी गोली लगी और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। थॉम्पसन ने बताया कि गोलीबारी पार्किंग स्थल में हुई और फिर एल्डर घटनास्थल से भाग गया। 

थॉम्पसन ने बताया कि पुलिस को पश्चिमी केंटकी में एक राजमार्ग पर एल्डर का वाहन नजर आया और उसका पीछा करके उसे रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के वार्ताकार एल्डर से बात कर रहे थे, इसी दौरान उसने खुद पर बंदूक तान ली। एलिजाबेथटाउन लुइसविले से लगभग 72.4 किलोमीटर दक्षिण में है। थॉम्पसन ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई, वह भी रिले का रिश्तेदार था। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। थॉम्पसन ने बताया कि गोलीबारी के बाद आस-पास के इलाके में ‘‘हल्का लॉकडाउन’’ लगाया गया, जिसे बाद में हटा लिया गया। 

ये भी पढ़ें : अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने ईरान पर ट्रंप-हैरिस के प्रचार अभियान में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया 

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज