Weather Forecast News: कानपुर में रुक-रुककर हो रही बारिश: पूरे शहर में जलभराव...जाम से कराह उठे लोग
कानपुर में सुबह से बारिश हो रही है

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर काले बादल छाए हुए है। बारिश से कई जगह पर जलभराव भी हो गया। बारिश से पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम में फंसकर लोग बारिश में पूरे तर-बतर हो गए। इधर, बरसते पानी में जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी कड़ी मशक्कत करती रही। हालांकि रुक-रुककर बारिश और बीच-बीच में धूप निकलने होने से उमस भी बढ़ी है।
इन इलाकों में हुआ जलभराव
ग्वालटोली, पीएसी रोड, बिरहाना रोड, गोविंद नगर, चावला मार्केट, जूही परमपुरवा, कर्रही, कल्याणपुर, रावतपुर समेत कई इलाकों में जलभराव बना हुआ है। जलभराव इतना है कि लोगों की मोटरसाइकिल और कारें पूरी तरह डूब गई। वहीं, जूही खलवा पुल भर जाने के कारण वाहनों का आवागमन बंदा कर और रूट डायवर्ट किया गया। साथ ही जूही खलवा पुल के पास पुलिस भी मौजूद रही।
बारिश के कारण लगा जाम
सुबह से ही बारिश होने से पूरे शहर में जाम लग गया। कई जगहों पर लोगों के वाहन भी पानी में फंसकर बंद हो गई। जिसके कारण लोगों को अपनी गाड़ियां खींच कर ले जानी पड़ी। इधर, बारिश बंद होते ही जल्दी निकलने के चक्कर में जाम की स्थिति बन गई।