बाराबंकी: पहले दो 3500 रिश्वत तब होगा घरेलू कनेक्शन, डीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कनेक्शन

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। पावर कारपोरेशन विभाग के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मनमानी के आगे उपभोक्ता काफ़ी परेशान है। घरेलू कनेक्शन करने के लिए 3500 रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत न देने पर दो माह से कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। मामले की शिकायत डीएम से होने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया है।
सतरिख फीडर के बड़ापुरा गांव के निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह घरेलू कनेक्शन करने के लिए बीते 16 जून को ऑनलाइन आवेदन किया था और मूल पेपर भी अवर अभियंता के पास जमा कर दिया था। उसके बाद कनेक्शन करने के लिए अवर अभियंता के सतरिख कार्यालय से लेकर बड़ेल पावर हाउस तक चक्कर लगाया।
आरोप है कि यहां पर घरेलू कनेक्शन करने के नाम 3500 रुपये की घूस मांगी जा रही है। घूस नहीं दी गई तो आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया है, और न ही अवर अभियंता के द्वारा ऑनलाइन जांच रिपोर्ट लगाई गई। जबकि आवेदन किए हुए दो माह बीत गए हैं।
मामले की शिकायत बीते 9 अगस्त को डीएम से भी की गई। लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं हो सका है। पावर कारपोरेशन विभाग के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मनमानी के आगे उपभोक्ता काफी परेशान है। उपभोक्ताओं का बिल बनाने में भी जमकर मनमानी की जा रही है।
शिकायतों के बाद भी बिल में आज तक कोई सुधार नहीं किया गया और उपभोक्ताओं को अधिक बिल भेजा जा रहा है। विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। अधीक्षण अभियंता विद्युत राजबाला ने बताया कि घरेलू कनेक्शन करने के नाम पर घूस लेना गलत है। मामले की जांच कराई की जाएगी। आवेदक का कनेक्शन कराया जाएगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-राखी पर यूपी की बेटियों को सीएम योगी का तोहफा: कहा- पुलिस में 20% लड़कियों की होगी नियुक्ति, जो करेंगी शोहदों का इलाज