काशीपुर: ब्रेकिंग: परिवहन निगम के ARM सैनी 9हजार की घूस लेते गिरफ्तार

काशीपुर: ब्रेकिंग: परिवहन निगम के ARM सैनी 9हजार की घूस लेते गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। विजिलेंस ने काशीपुर स्थित उत्तराखंड परिवहन विभाग में कार्यरत एआरएम अनिल सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। जो कि अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर मांगी गई थी।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) में शिकायत की थी कि उसकी 03 अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये उससे 3,000/- रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में ट्रैप टीम का गठन किया गया। और रिश्वतखोर एआरएम को रंगेहाथ पकड़ लिया।

टीम अभी अनिल सैनी के आवास पहुंची है जहां तलाशी व पूछताछ जारी है। वहीं निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन द्वारा टीम को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

यदि आपसे भी कोई सरकार कर्मचारी काम के एवज में रिश्वत की मांग करता है तो आप सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नम्बर-1064 एवं Whatsapp नम्बर 9456592300 पर 24X7 सम्पर्क कर सकते हैं।