कानपुर में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव...फायरिंग, दबिश देने पहुंची पुलिस, वृद्ध की मौत, जानिए पूरा मामला

कानपुर में वृद्ध की मौत हो गई

कानपुर में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव...फायरिंग, दबिश देने पहुंची पुलिस, वृद्ध की मौत, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के लाल बंगला बाजार में गुरुवार शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। सूचना पाकर चकेरी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही आरोपियों के घर दबिश दी, तभी पड़ोस में रहने वाले वृद्ध की अटैक पड़ने से मौत हो गई। लोगों ने अफवाह फैला दी कि वृद्ध को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, लेकिन फायरिंग की बात गलत है। सीसीटीवी फुटेज में भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। 

गाली-गलौज कर चलाए ईंट-पत्थर

सफीपुर प्रथम निवासी विकास यादव ने बताया कि गुरुवार शाम वह बाइक से रक्तदान करने जा रहे थे। इसी दौरान खटिकाना निवासी मुन्ना मुस्लिम ने अपने चार पांच साथियों के साथ गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चला दिए। इतना ही तमंचे से फायरिंग भी की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

दबिश देने पर वृद्ध की हो गई मौत

घटना की जानकारी पाकर चकेरी थाने की पुलिस दबिश देने पहुंची। इसी दौरान इलाके में रहने वाले अशोक कश्यप 60 की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। तभी लोगों ने अफवाह फैला दी कि गोली लगने से अशोक की मौत हुई है। वहीं, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अशोक नशे के लती थे और उनको टीबी की बीमारी थी।

पुलिस बोली- फायरिंग की बात गलत

चकेरी थानाप्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और पथराव हुआ था। लेकिन फायरिंग की बात गलत है। सीसीटीवी फुटेज में भी फायरिंग के सुबूत नहीं मिले है। वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case: कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने की हड़ताल...गेट किया बंद, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत