लखीमपुर खीरी: जमीन अधिग्रहण के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, सीतापुर हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन 

आवास विकास परिषद के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- मर जाएंगे नहीं देंगे जमीन 

लखीमपुर खीरी: जमीन अधिग्रहण के विरोध में सड़क पर उतरे किसान, सीतापुर हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन 

लखीमपुर खीरी। शहर से सटे राजापुर ग्राम सभा के किसानों ने गुरुवार को सीतापुर हाईवे जाम कर दिया और आवास विकास परिषद व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान राजापुर और पिपरिया की गई अधिग्रहित की गई जमीन का विरोध कर रहे थे। किसानों का आरोप है कि आवास विकास परिषद उनकी ग्राम पंचायत के किसानों की जमीन पांच बार अधिग्रहण कर चुकी है। जिसमे मंडी समिति ,आईटीआई इंडस्ट्रियल एरिया, डाइट, जिला उद्योग केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।  

उनका कहना है कि जबरन कृषि योग्य भूमि आवास विकास ने अपने नाम कागजातों में दर्ज करवा ली है। इससे वह भूमिहीन हो गए हैं, हालांकि किसानों ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपना धरना समाप्त कर दिया। सीतापुर हाईवे को जाम करने से शहर में प्रवेश कर रहे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिला पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। राजापुर भूमिधर किसान संगठन के नेतृत्व में किसान इससे पहले भी डीएम कार्यालय सहित लखनऊ के जीपीओ पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-