तिरंगा रैली में चले लाठी-डंडे : आपस में भिड़े युवक
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, जांच में जुटी पुलिस
अमृत विचार लखनऊ। गोमतीनगर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर गुरुवार को तिरंगा रैली निकल रहे युवकों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। राहगीरों ने युवकों को आपस में लड़ता देख फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना देते हुए उनका वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा तिरंगा रैली निकला रहे थे। दोपहर को मरीन ड्राइव में मारपीट होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब उपद्रवी वहां से भाग निकले। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वीडियो में कुछ युवक आपस में मारपीट करते दिखाई पड़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो, तिरंगा रैली के दौरान युवकों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई, फिर उनके बीच मारपीट शुरु हो गई।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवकों की तलाश में चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके आलाव वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कराई जा रही है। फिर जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में लिखित शिकायत नहीं मिली है।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 15, 2024
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी जारी दबंगई
तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों में मारपीट
बीच सड़क जमकर चले लात घूसे और लाठियां
गोमती नगर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास का मामला@CMOfficeUP @AdminLKO @Uppolice@lkopolice #Lucknow #UttarPradesh #Video #IndependeceDay2024 pic.twitter.com/VTtxIuJgpi
यह भी पढ़ें- लखनऊ: अमृत विचार कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, समूह संपादक ने किया ध्वजारोहण