अस्पताल में महिला को निर्वस्त्र कर ड्रेसिंग कर रहा था वार्ड ब्वाय, वीडियो वायरल

अस्पताल में महिला को निर्वस्त्र कर ड्रेसिंग कर रहा था वार्ड ब्वाय, वीडियो वायरल

बस्ती, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में अस्पताल प्रशासन और वार्ड ब्वाय का एक शर्मनाक कारनामा सामने आया है । यह खबर उनके लिए भी जरूरी है जो ऐसे गैरजिम्मेदार अस्पतालों में इलाज कराने जाते है। जहां पर इलाज के दौरान वीडियो बनाई जाती है और उसे वायरल कर दिया जाता है, मरीज के निजता का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है।

बस्ती जिले में स्थित एक निजी अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसकी ड्रेसिंग की। इतना ही नहीं इस दौरान महिला का वीडियो भी बनाया गया है और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, लेकिन इन सब के बीच चौकाने वाली बात यह निकल कर सामने आई है कि महिला का इलाज करीब 6 महीने पहले हुआ था, लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला बस्ती के शहर कोतवाली स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। यहां पर काम करने वाले वार्ड ब्वाय ने महिला के कपड़े उतार कर ड्रेसिंग की। इस दौरान महिला का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि जानकारी होने पर अस्पताल प्रशासन ने वार्ड ब्वाय को काम से निकाल दिया है।

सीएमओ डॉ. आरएस.दुबे ने बताया कि यह मामला करीब 6 महीने पुराना है। किसी मरीज का इलाज करते समय वीडियो बनाना और उसे वायरल करना बहुत ही गलत है। अस्पताल को नोटिस दिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है। वहीं जब इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीएमओ इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। इसके अलावा जब अस्पताल संचालक से बात की गई तो उन्होंने ऐसा कोई मामला होने से ही इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘’जय हिंद सर”....थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गया बंदर, इंस्पेक्टर ने दी सलामी

ताजा समाचार

हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्क में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप
वकील हत्याकांड: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, मृतक परिवार के लिए एक करोड़ की मांग
प्रयागराज: नेशनल हाइवे पर चलती होंडा सिटी कार में लगी आग, जलकर हुई राख
सर्दी के मौसम में दिल और फेफड़े के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत: हार्ट सर्जरी के बाद दवा छोड़ना पड़ सकता भारी