दिल्ली में चोरी करके बदायूं में बेचने आए थे...दो गिरफ्तार, 70 लाख के नए मोबाइल बरामद
दिल्ली के थाना ओखला क्षेत्र से चोरी हुए थे 3500 मोबाइल, दर्ज हुई थी रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। थाना जरीफनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सैमसंग कंपनी के नए मोबाइल चोरी करके कम कीमत पर बेचने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 70 लाख रुपये के 101 नए मोबाइल और बाइक बरामद हुई है।
उन्होंने अपने गिरोह के साथ मिलकर दिल्ली में एक ट्रक से लगभग 3500 मोबाइल चोरी किए थे। दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। मौके पर एक आरोपी पकड़ा भी गया था। बदायूं पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी देहात केके सरोज ने प्रेसवार्ता करके घटना के बारे में जानकारी दी।
जरीफनगर के थानाध्यक्ष रविकरन सिंह शनिवार को संभल बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि सहसवान जाने वाले मार्ग स्थित गांव सोभनपुर के पास दो लोग पेड़ के नीचे खड़े हैं। थानाध्यक्ष ने दोनों लोगों की घेराबंदी की। जहां से दो लोगों को पकड़ लिया। उनकी पास से दो बैग में सील बंद बॉक्स में बंद 101 मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई।
मोबाइल फोन सैंमसंग गैलेक्सी ए55 5जी थे। एक ने अपना नाम जिला अलीगढ़ के थाना गंगौरी क्षेत्र के गांव नगला खग्गू निवासी राजू यादव पुत्र हरी सिंह और दूसरे ने जिला हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फरीदाबाद निवासी आकाश पुत्र जयवीर बताया। कहा कि उन्होंने अपने साथियों की मदद से दिल्ली के थाना ओखला क्षेत्र में एक ट्रक से 31 मई 2024 को लगभग 3500 मोबाइल चोरी किए थे।
साथी बाकी मोबाइल लेकर भाग गए। वह 101 मोबाइल बेचने के लिए बदायूं आए थे। वह मोबाइल बेचने के लिए राहगीरों का इंतजार कर रहे थे। राहगीरों को नए फोन सस्ते में बेचते तो वह आसानी से खरीद लेते लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक राजीव सिंह चौहान व जाहिद हुसैन, हेड कांस्टेबिल गौरव कुमार, कांस्टेबिल विशाल पाल, राहुल कुमार, अमरजीत सिंह, विनोद कुमार रहे।
चोरी के 101 नए मोबाइल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह मोबाइल दिल्ली के ओखला क्षेत्र से चोरी किए थे। ओखला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। एक आरोपी को मौके से भी पकड़ा था। पकड़े गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में ओखला पुलिस को अवगत कराया गया है।- केके सरोज, एसपी देहात
ये भी पढ़े- Budaun: चार दिन पहले हुई थी शादी...फंदे पर लटका मिला सुरक्षाकर्मी का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस