Kanpur News: रिटायर्ड आर्डिनेंसकर्मी को गोवंश ने पटका...मौत, खाना खाने के बाद टहलने निकले थे, देखें- VIDEO
शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने हमलावर गाय को भगाया
कानपुर, अमृत विचार। दोपहर में खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने निकले बर्रा दो निवासी रिटायर्ड आर्डिनेंस कर्मी की सड़क पर घूम रही एक आवारा गोवंश ने सींग से पटक कर जान ले ली।
शोरगुल सुन बाहर निकले पड़ोसियों ने गोवंश को भगाकर उन्हें साकेत नगर स्थित निजी अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां से कार्डियोलॉजी ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कानपुर में रिटायर्ड आर्डिनेंस कर्मी को सड़क पर घूम रही आवारा गाय ने पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। pic.twitter.com/fyRsuzrhMr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 11, 2024
बर्रा-दो सब्जी मंडी निवासी प्रकाश नारायण मिश्रा (82) आर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हुए थे। परिवार में चार बेटे अमित, संजय, सुधीर, सुरेश हैं। पड़ोसी अजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे प्रकाश नारायण खाना खाने के बाद रोज की तरह घर से बाहर टहलने निकले थे।
इसी दौरान सड़क पर घूम रही एक आवारा गोवंश ने उन्हें दौड़ा लिया, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक गोवंश ने उन्हें सींग पर उठाकर पटक दिया। अजय के मुताबिक शोरगुल सुनकर उनके साथ अन्य पड़ोसी बाहर निकले और गोवंश को डंडा मारकर भगाया।
घायल प्रकाश नारायण को साकेत नगर स्थित पीपीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। कार्डियोलॉजी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बर्रा पुलिस से परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
ये भी पढ़े- जालौन में सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, चार लोग मलबे में दबे...मां और बेटे की मौत