शाहजहांपुर: पिता मना करता रहा...फिर भी झोलाछाप ने लगा दिया बेटी को इंजेक्शन, चली गई बच्ची की जान, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर: पिता मना करता रहा...फिर भी झोलाछाप ने लगा दिया बेटी को इंजेक्शन, चली गई बच्ची की जान, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर (जैतीपुर), अमृत विचार। शंकरपुर पिटराई में एक साल की बच्ची को दो दिन से बुखार आ रहा था। परिवार वाले बच्ची को गांव में झोलाछाप के पास ले गए। उसने पिता के मना करने पर भी बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया। जिससे कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई। परिवार वालों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। वहीं झोलाछाप दुकान बंद करके भाग गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी करने के बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर पिटराई निवासी निवासी हरवीर सिंह की एक साल की बेटी रोहणी को दो दिन से बुखार और उल्टी आ रही थी। वह शुक्रवार की शाम पांच बजे बेटी को लेकर पड़ोस के गांव अमईपुर संडा में एक झोलाछाप के पास दवा दिलाने के लिए गया। जहां झोलाछाप ने कहा कि दवा खिलाने से अच्छा इंजेक्शन लगाने पर आराम मिल लाएगा। हरवीर ने बताया कि उसने कहा कि दवा दे दो और इंजेक्शन मत लगाओ लेकिन झोलाछाप ने बात नहीं मानी और अपनी मनमानी करते हुए बच्ची के इंजेक्शन लगा दिया। 

इंजेक्शन लगने के पांच मिनट रोहणी की तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी। झोलाछाप ने हरवीर सिंह से बच्ची को दूसरी जगह ले जाने को कहा। इस पर हरवीर बच्ची को गोद में लिए दूसरे डॉक्टर के पास जाने के लिए निकला। वह झोलाछाप की दुकान से कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी उसकी बेटी की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बारे में जानकारी लगते ही झोलाछाप अपनी दुकान बंद करके भाग गया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां रामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। 

हरवीर ने थाने पर पहुंचकर मामले की सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी अवधेश सेंगर गांव पहुंचे और मृतक बच्ची रोहणी के परिवार वालों से जानकारी की। हरवीर सिंह ने बताया कि झोलाछाप को इंजेक्शन लगाने से मना किया था लेकिन उसने जबरस्ती इंजेक्शन लगा दिया। पिता का आरोप है कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी बेटी की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत की जानकारी मिलने पर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। तब फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अवधेश सेंगर, थाना प्रभारी 

यह भी पढ़ें- Kannauj: युवक से 2 किलो आलू मांगने पर दरोगा हुआ निलंबित, यहां पढ़ें...पूरा मामला

 

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL