किच्छा: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत 

किच्छा: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत 

किच्छा, अमृत विचार। किच्छा-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि बाइक से घर लौट रहे व्यापारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अंधेरा तथा तेज बारिश के चलते काफी देर तक वे घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में व्यापारी का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को रुद्रपुर किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरिया क्षेत्र में टक्कर मारकर घायल कर दिया है। तेज बारिश के बीच कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल किच्छा में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की तलाशी के दौरान जेब में रखे विजिटिंग कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई रुद्रपुर मार्ग स्थित शर्मा एल्युमिनियम एंड कंपनी के स्वामी रामगोपाल शर्मा को घटना की जानकारी दी। दुर्घटना की सूचना पर रामगोपाल शर्मा तमाम परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पहचान अपने भाई किशनपुर, कोतवाली किच्छा निवासी 45 वर्षीय जगदीश शर्मा के रूप में की। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सरकारी अस्पताल में तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जगदीश शर्मा का शव उनके निवास पर पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी तथा तीनों बच्चों  सहित परिजन रोते बिलखते नजर आए। मृतक के भाई एवं वरिष्ठ व्यापारी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की जानकारी के बाद जब परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त बाइक तथा सड़क किनारे खेत में भाई का मोबाइल बरामद हुआ।

नगर के बाईपास स्थित सत्यपथ धाम पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। भाई रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत देकर बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन तथा वाहन चालक को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में व्यापारी नेता नितिन फुटेला, गुलशन सिंधी, विजय अरोड़ा, ठाकुर संजीव कुमार सिंह, कमलेश दुबे, नवीन सिंह, ब्रह्मानंद पुरोहित, रितेश सिंह, मनीष सिडाना आदि मौजूद रहे। 

पुत्र को नहीं पता था कि आखिरी बार हो रही पिता से बात 
परिजनों के अनुसार बारिश होने के चलते परिजनों ने देर रात जगदीश शर्मा को जल्द घर वापस लौटने का आग्रह करते हुए मोबाइल पर फोन किया था। लेकिन परिजनों को नहीं पता था कि मोबाइल पर बात होने के कुछ देर बाद जगदीश शर्मा की मौत की खबर आ जाएगी। भाई राम गोपाल शर्मा ने बताया कि रात्रि करीब 9:20 बजे भतीजे रजत शर्मा की बात अपने पिता से हुई थी। फोन पर रजत ने पिता जगदीश से कितनी देर में घर लौटने को लेकर पूछा था।

जिस पर मृतक जगदीश ने बताया था कि वह लालपुर निवासी व्यक्ति से एल्युमिनियम फिटिंग कार्य के पैसे लेने गए थे और टोल प्लाजा पर पहुंच गए हैं तथा करीब 10 मिनट में घर पहुंच जाएंगे। करीब एक घंटे तक जगदीश के घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। इसी बीच मृतक के भाई रामगोपाल शर्मा ने परिजनों को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी, जिसके  बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी तथा 18 वर्षीय पुत्री, 15 एवं 17 वर्षीय दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

ताजा समाचार