अल्मोड़ा: सीईओ प्रारंभिक को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: सीईओ प्रारंभिक को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, अमृत विचार। प्रशासन की टीम के साथ नगर स्थित एक सरकारी विद्यालय से अतिक्रमण हटाने गए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सीईओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अत्रेश सयाना ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने राप्रावि कृष्णदास साह पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यक्ति कैलाश चंद्र अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा।

आरोपी कैलाश चंद्र ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ अन्य मौजूद कर्मचारियों के सामने अभ्रदता शुरू कर दी। आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आरोपी और उनकी पत्नी वहां से निकल गए। इधर, पुलिस ने सीईओ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।