रुद्रपुर: बाइक सवारों ने अधिवक्ता की पत्नी की लूटी चेन

रुद्रपुर: बाइक सवारों ने अधिवक्ता की पत्नी की लूटी चेन

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार अधिवक्ता की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यू शक्ति विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता मनोज तनेजा ने बताया कि 8 अगस्त सुबह साढ़े 9 बजे वह अपनी स्कूटी से भूरारानी स्थित एक प्राइवेट स्कूल से बच्चों की फीस जमा कर पत्नी के साथ घर लौट रहा था। सिंह कॉलोनी मोड़ पर नकाबपोश बाइक सवार बाइक दो युवक आए और एक युवक ने झपट्टा मार कर पत्नी के गले से तीन तोले वजनी सोने की चेन लूट ली।

जब तक वे कुछ समझ पाते, बाइक सवार फरार हो चुके थे। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।