अयोध्या: अब पांचवी तक के बच्चों को बनाया जाएगा निपुण 

अयोध्या: अब पांचवी तक के बच्चों को बनाया जाएगा निपुण 
डेमो

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा दो तक के बच्चों को निपुण बनाने की प्रक्रिया के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने अब पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को निपुण बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए विभाग ने मानक तय करने और कार्य योजना तैयार करने के लिए बाकायदा एक कमेटी का गठन कर दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सहायता से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा दो के बच्चों के लिए पूरे प्रदेश में निपुण मिशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों को शिक्षा के एक न्यूनतम स्तर तक पारंगत करने की कोशिश की जा रही है। पिछले दो शिक्षण सत्रों से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए यह अभियान चल रहा था। अब कक्षा पांच तक के बच्चों को इसमें शामिल किया जा रहा है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि महानिदेशक की ओर से आए आदेश के बाद सोमवार से सभी 1788 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच तक के बच्चों को सूचीबद्ध करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कक्षा दो तक के 80 हजार बच्चों पर यह कार्य चल रहा है। सभी को निपुण बनाने के लिए प्राध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: सरयू उफान पर और जिंदगी नाव व स्टीमर पर, चार गांव बाढ़ से घिरे, 20 हजार की आबादी प्रभावित

ताजा समाचार