गोंडा: होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, 5 अगस्त से था लापता

गोंडा: होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, 5 अगस्त से था लापता

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। खोड़ारे थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव मनकापुर स्थित एक होटल के कमरे में लटकता पाया गया है‌। युवक पिछले पांच अगस्त से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और उसकी तलाश में जुटे थे‌।  होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌।

मनकापुर नगर में स्थित होटल में 3 दिन पहले मुकेश प्रजापति नाम को एक युवक ने किराए पर कमरा लिया था। पहचान के तौर पर उसने अपनी बाइक के कागजात होटल कर्मियों को दिया था। शुक्रवार को वह दिनभर होटल से बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों को शंका हुई। दरवाजा खटखटाने पर जब प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में होटल का दरवाजा खोला गया तो मुकेश प्रजापति का शव फंदे से लटक रहा था।

पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे थाने ले आयी। बाइक के कागजात के आधार पर उसके घर वालों को सूचना दी गयी तो परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मुकेश पांच अगस्त को घर से बाइक लेकर निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा था। उसके गुमसुदगी कि रिपोर्ट खोंडारे थाने में दर्ज करायी गयी थी। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। 

परिवार समेत लुधियाना में रहता था मुकेश, एक अगस्त को आया था गांव 

मृतक मुकेश प्रजापति पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब प्रांत के लुधियाना में रहता था। कुछ दिन पहले उसके पैर में चोट लग गयी थी। वह पत्नी व बच्चे को लुधियाना छोड़कर अपने पैर के इलाज के लिए एक अगस्त को गांव आया था। मुकेश की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा है‌।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अभिभावक की शिकायत पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानचार्य को डीआईओएस ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब, जानें मामला

 

ताजा समाचार

इंदौरः पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- "प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान" 
'दिल्ली में UP-बिहार के लोगों के साथ कोरोना काल में सौतेला व्यवहार किया गया', अपने जन्मदिन पर बोलीं मायावती 
Kanpur में ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत पर यूपीसीडा की आपत्ति, इतने करोड़ का बना है एस्टीमेट...
Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक 
बहराइचः रास्ते के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट, आठ घायल