Unnao: खनन इंस्पेक्टर पर ओवरलोड वाहनों से वसूली का आरोप, ऑनलाइन ली रिश्वत...ट्रांसपोर्टर बोले- महीना न देने पर वाहन करते सीज

लखनऊ के ट्रांसपोर्टर ने डीएम से की शिकायत

Unnao: खनन इंस्पेक्टर पर ओवरलोड वाहनों से वसूली का आरोप, ऑनलाइन ली रिश्वत...ट्रांसपोर्टर बोले- महीना न देने पर वाहन करते सीज

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव का खनन विभाग अपने कार्यों के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है। इसी क्रम में लखनऊ के एक ट्रांसपोर्टर ने उन्नाव के खनन इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि ओवरलोड वाहनों से वसूली की जाती है। महीने में पैसा न देने पर उनके वाहनों को जबरन सीज करने की कार्रवाई की जाती है। 

उन्होंने कहा कि खनन इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन रिश्वत भी ली है। इसके साथ ही उनके गुर्गे समय-समय पर धमकाते रहते है। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये जांच करने की बात कही है।

लखनऊ गौड़बाग कुर्सी रोड निवासी निखिल शुक्ला पुत्र स्व. सत्य शुक्ला ने डीएम को तहरीर देते हुये बताया कि उसके डंपर महोबा से लखनऊ रोड़ पर चलते है। डंपर को जबरन खनन निरीक्षक प्रांजल सिंह रोक कर जबरन अवैध वसूली करते है और हर महीने में पचास हजार रुपये की मांग करते है। 

खनन इंस्पेक्टर ने धमकी देते हुये कहा कि अगर हर महीने उन्हें रुपया नहीं पहुंचा तो रोड पर तुम्हारी गाड़ियां नहीं चल सकेगी। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर प्रांजल सिंह का एक गुर्गा वसूली करता है जिसका नाम सुहैल है। वही रात्रि में गाड़ियो से अवैध वसूली करवाता है। 

उन्होंने बताया कि जब मैंने रुपये देने से इनकार किया तो खनन इंस्पेक्टर प्रांजल सिंह ने कहा कि तुमको जहाँ जाना हो जाओ, उल्टा तुम्हारे ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा लिखवा देंगे। प्रांजल सिंह ने अपने गुर्गे सुहैल के माध्यम से अपने नंबर पर ऑनलाइन बीस हजार रुपये भी डलवाये है। 

इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने बताया कि जिस ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाये हैं उसके वाहनों का पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन चालान किया जा चुका है। लगाये गये आरोप प्रथमदृष्टया जांच में बेबुनियाद पाये जा रहे है। फिर भी इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार और ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, इस शहर से होकर गुजरेंगी

ताजा समाचार

कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...