मुरादाबाद : हेपेटाइटिस सी के बढ़ रहे रोगी, जांच कराने को ब्लड बैंक में उमड़ रही भीड़...चिकित्सक परेशान

ब्लड बैंक में हेपेटाइटिस सी की जांच करने को लगी रोगियों की भीड़
मुरादाबाद। जिले में हेपेटाइटिस सी के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है। इन रोगियों की भीड़ को देखकर चिकित्सक भी परेशान हैं। रोजाना 25 से 30 रोगी हेपेटाइटिस सी के पे जा रहे हैं। इस तरह महीने में 400-500 के करीब रोगियों में हेपेटाइटिस सी के लक्षण होने की पुष्टि हो रही है। इन रोगियों की जांच ब्लड बैंक में होती है। इनके संबंध में ऑनलाइन पोर्टल पर रिकॉर्ड भी एकत्र किया जा रहा है।
हालांकि डॉक्टर एनके मिश्र का कहना है कि हेपिटाइटिस वायरस लोड की जांच बीएसएल 2 लैब में निशुल्क से की जाती है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस सी करोगी लगातार 3 महीने तक दवा लेने से रोग मुक्त हो जाता है, लेकिन दवा लेने में उसे कोई लापरवाही नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस सी के रोगियों की बढ़ती संख्या का कारण इंजेक्शन की सिरेंज भी है। ग्रामीण क्षेत्र के झोलाछाप रोगियों को इंजेक्शन लगाने के दौरान पुरानी सिरिंज का ही इस्तेमाल करते हैं, जो आगे चलकर हेपेटाइटिस सी का कारण बन जाती है। इसी तरह दूषित ब्लड चढ़ाने से भी कुछ समय बाद संबंधित व्यक्ति में हेपेटाइटिस सी का प्रभाव हो जाता है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लक्ष्य से कोसों दूर स्वास्थ्य विभाग, चार माह में सिर्फ 10 पुरुष, 750 महिलाओं की नसबंदी