Bangladesh Protest : 'दिल टूट गया, इस कठिन समय में मां को देख नहीं सकती', शेख हसीना की बेटी का छलका दर्द

Bangladesh Protest : 'दिल टूट गया, इस कठिन समय में मां को देख नहीं सकती', शेख हसीना की बेटी का छलका दर्द

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकीं शेख हसीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। बांग्लादेश में अभी भी कई जगहों पर हिंसा जारी है। इस बीच शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। साइमा वाजिद ने गुरुवार को कहा कि वह अपने देश में लोगों की जान जाने से, साथ ही ऐसे कठिन समय में अपनी मां को 'देख नहीं पाने से, उन्हें गले नहीं लगा पाने से बेहद दुखी हैं। 

बांग्लादेश में छात्रों के सरकार विरोधी-प्रदर्शनों के कारण हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ने के बाद भारत में शरण ली। उनकी बेटी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''जिस बांग्लादेश से मैं प्यार करती हूं वहां लोगों की जान जाने से मेरा दिल टूट गया है। इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। मैं आरडी के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहूंगी। वाजिद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक हैं। 

बांग्लादेश विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ कई हफ्तों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच, पिछले 15 साल से सत्ता में रहीं शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के कारण अभूतपूर्व राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग की दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। 

ये भी पढ़ें : Bangladesh Violence : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने को तैयार है अमेरिका, जानिए क्या कहा?