सीतापुर: संदना में घर से शातिर चोरों ने चार लाख का माल समेटा
On

सीतापुर। जिले के संदना थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ इलाके में एक घर में घुसे चोरों ने सोते हुए लोगों की मौजूदगी में घर से नकदी और गहने समेटे, परिजनों ने चोरी गए सामान की कीमत चार लाख के करीब बताई है। रामगढ़ गांव वासी अवधेश कुमार ने बताया है कि मकान में उसके अलावा भाई प्रमोद का भी परिवार रहता है।
बुधवार रात सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। रात के अंधेरे में पीछे से दाखिल चोरों ने घर के भीतर अलग-अलग कमरों मे रखी अलमारी से 4 लाख से अधिक सामान पर हाथ साफ किया। चोरी में नकदी, गहने सहित कुछ अन्य सामान शामिल हैं। पीड़ित पक्ष ने रामगढ़ चौकी पर शिकायती पत्र दे दिया है।
यह भी पढ़ें:-मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना..,विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा