बरेली: बारिश में अपने पशुओं का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान

आईवीआरआई पहुंच रहे रोजाना 7 से 10 मामले

बरेली: बारिश में अपने पशुओं का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान

बरेली, अमृत विचार : बारिश के मौसम में पशु त्वचा संबंधी रोग की चपेट में आ रहे हैं। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के रेफरल वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में रोजाना ऐसे 7 से 10 मामले पहुंच रहे हैं।

आरवीसी के प्रभारी डॉ. अमरपाल के अनुसार बारिश के मौसम में नमी और गंदगी की वजह से पशुओं की त्वचा पर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पावड़े का कहना है कि पशुओं की त्वचा की नियमित देखभाल, उन्हें सूखी और स्वच्छ जगह पर रखने से इन संक्रमणों के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।