रुद्रपुर: लापता हुई दो सगी बहनें, अनहोनी की जताई आशंका

रुद्रपुर, अमृत विचार। 19 जुलाई से लापता सगी बहनों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-आठ थाना ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 19 जुलाई की शाम को रोजमर्रा की भांति परिवार ने खाना खाया और काम समाप्त करने के बाद सभी सोने चले गए। 20 जुलाई की तड़के ढाई बजे देखा कि उसकी 16 वर्षी बेटी व दूसरी 20 वर्षीय बेटी लापता है। खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों बहने तड़के भूत बंगला स्थित अपने मामा के साथ गई है।
पूछताछ की तो मामा ने भी गोलमोल जवाब दिया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि शिव नगर के रहने वाले दो युवक ही बेटियों को गायब करने के मुख्य किरदार है। साथ ही दोनों बेटियों के साथ अनहोनी की घटना भी घटित हो सकती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।