रेलवे में 1376 पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, जल्द ही शुरू होंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल...

रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर एक हजार से भी अधिक भर्ती का नोटिफिकेशन को जारी किया है। ये भर्तियां क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, डाइटिशियन, फील्ड वर्कर, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्नीशियन, लैबोरेटरी असिस्टेंट, ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर आदि पदों पर की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in शुरू की जाएगी। जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
शिक्षित योग्यता
पदों के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
रेलवे में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 43 साल के बीच होना चाहिए।
प्रक्रिया
रेलवे में भर्ती के लिए पहले उम्मीदवार की सीबीटी परीक्षा की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
वेतन
उम्मीदवार को पद के अनुसार 19, 900- 44,900 रुपए प्रतिमाह वेतन देए होगा।
जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट, आधार कार्ड, पद के अनुसार जरूरी डिग्री व डिप्लोमा, पासपोर्ट साइज की फोटो और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिंग पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र मांगी गई सभी जानकारी भरे।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में प्रिंट आउट करना न भूले।
ये भी पढ़ें- नकल कराने वाले गिरोह का एक और सदस्य हरियाणा से गिरफ्तार