मुरादाबाद में बेटी को बेचने जा रहा था पति, विरोध करने पर पत्नी को घोंपा चाकू, जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद में बेटी को बेचने जा रहा था पति, विरोध करने पर पत्नी को घोंपा चाकू, जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में आठ माह की बच्ची को बेचने की जिद में पति ने अपनी पत्नी को चाकू घोंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल वाले दूसरी बेटी के जन्म देने पर उससे नाराज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    
2017 में संगीता की शादी थाना क्षेत्र के नया गांव गागनपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद संगीता ने दो बेटियों को जन्म दिया। उसका पति ढाबे पर काम करता है। पीड़िता का आरोप है कि आठ माह पहले उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया था, लेकिन बेटे के चाहत रखने वाले ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर एक बेटी को बेचने की धमकी देने लगे। ससुराल वाले सोमवार देर शाम आठ माह की बच्ची को बेचने की जिद पर अड़ गए और उससे बेटी को छीनने का प्रयास करने लगे। 

बेटी को बेचने से इन्कार करने और विरोध के चलते पति ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसके हाथ की नस कट गई। बच्ची को बचाने के लिए उसे लेकर महिला वहां से भाग निकली।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मझोला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: लखनऊ में आत्मदाह के प्रयास का मामला: महिला ने किया था प्रेम विवाह, ससुरालवाले करने लगे दहेज की मांग

 

ताजा समाचार

नोएडा: शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर कंपनी संचालक से 7 करोड़ रुपये से अधिक ठगे
मुरादाबाद : भाजपा नेता की हत्या में पहले 14 जा चुके हैं जेल, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था विकास
हरदोई में SE समेत PWD के 16 इंजिनियर निलंबित, सड़कों के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई
Bareilly: 2000 लोगों पर कुर्की की लटकी तलवार, भेजा जा रहा नोटिस...कहीं आपके घर तो नहीं पहुंचा?
Sambhal Violence: लोकसभा स्पीकर से मिले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, कहा- हिंसा में पांच बेकसूरों की गई जान...दिया जाए मुआवजा
रायबरेली के होटल ओम क्लार्क में आग लगने से मची भगदड़, लाखों का सामान जलकर राख