अयोध्या: एयरपोर्ट से लता चौक तक शाम साढ़े छह बजे तक चलेंगी ई-बसें 

नगर विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, अभी तीन बसों का दिनभर होगा संचालन  

अयोध्या: एयरपोर्ट से लता चौक तक शाम साढ़े छह बजे तक चलेंगी ई-बसें 

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में श्रद्धालु-पर्यटकों के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लता चौक के बीच ई-बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने एयरपोर्ट से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर पहली ई-बस एयरपोर्ट से लता चौक के लिए रवाना होगी। शाम साढ़े छह बजे तक ही इसकी सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। 

एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि अन्य सिटी बसों की ही तरह हमारी बसों का सामान्य किराया तय किया गया है। यह सेवा एयरपोर्ट से नाका, नाका से सहादतगंज, सहादतगंज से सिटी बस स्टॉप होते हुए रिकाबगंज चौराहा, नियावां होते हुए पूरे राम पथ को कवर करते हुए राम मंदिर के सामने से लता चौक पहुंचेगी। 

WhatsApp Image 2024-08-06 at 18.24.20_faab5632

रोडवेज के आरएम विमल राजन ने बताया कि अभी तीन बसें लगाई गई हैं। दूसरी बस 5:45 व तीसरी बस सुबह छह बजे एयरपोर्ट से रवाना होगी। लता चौक तक का किराया 35 रुपये निर्धारित किया गया है। सिटी बस सेवा आरंभ के मौके पर मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: पूर्व विधायक ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, की आर्थिक मदद