हरदोई: कोतवाली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पानी पी रहे दो युवकों को लात-घूंसों से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: कोतवाली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पानी पी रहे दो युवकों को लात-घूंसों से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पानी पी रहे दो युवकों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। हालांकि पहले तो पुलिस तमाशा देखती रही, लेकिन बवाल बढ़ता देख वह एक्शन में आई और कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। सारे मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सोमवार की देर शाम को बजरंग दल कार्यकर्ता कोरोकला गांव के किसी मामले को लेकर बेनीगंज कोतवाली पहुंचें, जहां उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उसी बीच वहीं के कबड़ियन टोला निवासी शाबान पुत्र  इब्राहिम अपने दोस्त ताहिर पुत्र नूर मोहम्मद के साथ नगर पंचायत के पास से चाट खाने के बाद कोतवाली परिसर में लगे वाटर कूलर से पानी पीने पहुंचा।

वहां पहले से इकट्ठा बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं में दीपक पुत्र हरि शंकर, मुनेन्द्र पुत्र सुनील और अजय पुत्र सागर शाबान और ताहिर को लात-घूंसों से पीटने लगे। पहले तो वहां की पुलिस सारा तमाशा देखती रही, लेकिन बवाल बढ़ता देख कर एक्शन में आई और बवाल कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस दी गई तहरीर के मुताबिक सारे मामले की गहराई से जांच शुरु कर दी।

ये भी पढे़ं : Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा जारी, ISKCON मंदिर फूंका...हिंदुओं के बनाया जा रहा निशाना

ताजा समाचार

जब विराट कोहली ने आकाश दीप से पूछा- 'तुमको बैट चाहिए', फॉलोऑन बचाकर हीरो बने शर्मीले खिलाड़ी ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक
कोयला घोटाला: न्यायमूर्ति विश्वनाथन ने खुद को सुनवाई से किया अलग, नई पीठ का होगा गठन