बरेली: पुलिस अधीक्षक नगर की रिपोर्ट पर हटाई गईं सीओ दीपशिखा
ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का लगा था आरोप
.jpg)
बरेली, अमृत विचार। ईंट भट्ठा मालिक से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में दोषी पाई गईं सीओ डॉ. दीपशिखा अहिबरन सिंह को पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी की रिपोर्ट पर हटा दिया गया। शुक्रवार को उनका तबादला पीएसी 30 वीं वाहिनी गोंडा कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शासन को भेजी थी।
गांव तिलमास निवासी ईंट भट्ठा मालिक रिफाकत अली ने 13 जून को तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत कर दीपशिखा पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने प्रारंभिक जांच की, इसमें दीपशिखा की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। मानुष पारीक ने जांच रिपोर्ट चार जुलाई को दी थी। जिसके बाद दीपशिखा को मीरगंज से हटाकर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इस जांच में दीपशिखा को दोषी पाया गया।
पिछले दिनों जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दी गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उनका तबादला कर दिया है। रिफाकत अली की शिकायत के मुताबिक 12 जून को सीओ उनके भट्ठे पर पहुंचीं थीं। उन्होंने अवैध खनन की बात कहकर उनके मजदूरों को धमकाया था। सभी कागज और अनुमति पत्र दिखाने पर भी उनकी जेसीबी और ट्रैक्टर थाने ले जाकर सीज कर दी गई थी। उन्हें थाने बुलाकर दो लाख रुपये की मांग की गई थी। रिफाकत का आरोप था कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया। डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी ने भी इस मामले की जांच की थी, जिसमें पाया गया था कि सीओ ने गलत तरह से जेसीबी और ट्रैक्टर को सीज किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौत के घाट उतारी गईं नौ महिलाओं के परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता