''योगी जी'' मदद कीजिए..., अपना आशियाना बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेटीं महिलाएं, लौटा दस्ता, जानें मामला
लुलु मॉल के सामने ध्वस्तीकरण करने गई थी आवास विकास की टीम

लखनऊ, अमृत विचार। शहीद पथ के किनारे लुलु मॉल के सामने निजी बिल्डर से भूखंड खरीदकर मकान बनाने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। शनिवार को आवास विकास की टीम जमीन अपनी बताते हुए बुलडोजर लेकर ध्वस्तीकरण करने पहुंच गए। जिसके बाद लोग विरोध में उतर आए। महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गयीं।
उनका कहना था कि दो-तीन साल से यहां मकान बनवाकर रह रहे हैं। उन लोगों ने जमीन बिल्डर से खरीदी है और बिल्डर ने किसानों से। जमीन की रजिस्ट्री उनके पास है। विरोध देखकर आवास विकास के अधिकारी सात दिन का समय देकर वापस लौट गए।
अवध विहार योजना से लगी लुलु मॉल के सामने आवास विकास की अधिग्रहित जमीन कल्याणी इन्फ्रा ने अपनी बताकर लोगों को भूखंड बेच दिए। आवास विकास के अभियंता यहां बने मकानों को तोड़ने शनिवार को पहुंच गया। दस्ते को देख हाथ में तख्तियां लिए बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध में उतर आईं। तख्तियों पर लिखा था कि ''योगी जी'' मदद कीजिए।
मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध में उतरी महिलाओं और लोगों को काबू किया। लोगों के अनुसार आवास विकास से जब उनके स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो अधिकारी दिखा नहीं सके। उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता का कहना है कि बिल्डर को 10 वर्षों से नोटिस दिया जा रहा है। बिल्डर जमीन का सौदा करता रहा। बोर्ड भी लगाया गया था लेकिन लोगों ने ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:-Etawah Road Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और डबल डेकर बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल