रुद्रपुर: फंदे में लटका मिला राज्य कर के वैयक्तिक अधिकारी का शव

रुद्रपुर: फंदे में लटका मिला राज्य कर के वैयक्तिक अधिकारी का शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। राज्य कर विभाग रुद्रपुर जोन में तैनात वैयक्तिक अधिकारी का फंदे में शव लटका होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस चौकी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जीएसटी कर्मी का पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार राज्य कर विभाग में वैयक्तिक अधिकारी पद पर तैनात 38 वर्षीय राजकुमार लालपुर स्थित आइडिया कॉलोनी में बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे, जबकि उनका मूल निवास ग्राम भरतपुर थाना आईटीआई जसपुर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को कर्मी ने खाना खाया और अपने कमरे में चल गया। रात्रि बारह बजे जब बुजुर्ग माता-पिता ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिस पर पड़ोसियों के आने पर दरवाजा तोड़ा तो वैयक्तिक अधिकारी राजकुमार का शव फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना मिलने पर लालपुर चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता चला किया कर्मी की पत्नी पिछले कुछ सालों से अपने मायके में बच्चों सहित रह रही है और न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। जिसके बाद से ही कर्मी मानसिक अवसाद से गुजर रहा था।

पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को जानने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं कर्मचारी की मौत की सूचना मिलते ही सहायक असिस्टेंट कमिश्नर हरिओम वर्मा, डिप्टी कमिश्नर ज्ञान चंद्र, शशिकांत आर्य, राज्य कर अधिकारी मोहन सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार सहित आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और दिवंगत के परिजनों को ढांढस बंधाया।