Kanpur: पुलिस ने संगठित अपराध की धारा बढ़ाने के लिए मांगा समय, अवनीश की पत्नी प्रतिमा बोली- कोर्ट पर पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के विरुद्ध डकैती के मामले में अब 9 अगस्त को सुनवाई

Kanpur: पुलिस ने संगठित अपराध की धारा बढ़ाने के लिए मांगा समय, अवनीश की पत्नी प्रतिमा बोली- कोर्ट पर पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा

कानपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के विरुद्ध दर्ज डकैती के मामले में शुक्रवार को एडीजे-6 की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया, कोर्ट ने 9 अगस्त तक का समय दिया। सुनवाई के दौरान अवनीश की पत्नी भी कोर्ट पहुंची, जहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई। 

सिविल लाइंस में हैडर्ड स्कूल के सामने नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में सिविल लाइंस निवासी सैमुएल गुरुदेव सिंह ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह, जितेंद्र झा, राहुल वर्मा समेत 12 नामजद व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व अध्यक्ष के अधिवक्ता ने लोअर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जो खारिज हो गई थी। 

इसके बाद एडीजे-6 कमलेश कुमार पाठक की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई जिसमें शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में संगठित अपराध की धारा बढ़ाने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने पुलिस को 9 अगस्त तक का समय दे दिया। 

सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंची अवनीश की पत्नी प्रतिमा दीक्षित ने कहा कि पुलिस आपसी खुन्नस में कुछ ऐसे तथ्यों को सामने ला रही, जिसका उसके पास साक्ष्य नहीं है, कोर्ट पर पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस मामले में सच्चाई का साथ दिया जाए, पुलिस रोज नए मुकदमें लगा रही है। 10-15 साल पुराने मामलों को उजागर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: गवाह को धमका कर रंगदारी मांगने में रिजवान व शौकत पर आरोप तय...पेशी पर आए पूर्व सपा विधायक के भाई ने धमकाया था