Kanpur Crime: अधिवक्ता के घर पर नकाबपोश युवक ने चलाई गोली...तेज आवाज सुन परिवार के लोग बाहर भागे, Video वायरल

नवाबगंज थानाक्षेत्र में गुरुवार रात की घटना

Kanpur Crime: अधिवक्ता के घर पर नकाबपोश युवक ने चलाई गोली...तेज आवाज सुन परिवार के लोग बाहर भागे, Video वायरल

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में गुरुवार रात अधिवक्ता के घर नकाबपोश युवक ने गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर की ओर भागे और तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज देखकर एक नामजद और तीन स्कूटी सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में एक नजीराबाद थानाक्षेत्र में अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर के घर पर गोली चलाई गई थी, जिस पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई लेकिन आजतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नवाबगंज केडीए कॉलोनी निवासी क्षितिज सेंगर अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि वह 31 जुलाई की रात वह घर पर थे। खाना खाने के बाद वह घर के बाहर वाले कमरे में सोने चले गए। देर रात 2.24 मिनट पर एक अज्ञात युवक ने उनके गेट के बाहर खड़े होकर तमंचे से फायर कर दिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद है। 

नींद में होने की वजह से उन्हें गोली चलने की जानकारी नहीं हो सकी। सुबह उठे तो कमरे की दीवार पर छेद था। प्लास्टर भी टूटा पड़ा था। मौके पर खाली कारतूस भी पड़ा था। इलाके में जानकारी की तो कई लोगों ने गोली की आवाज सुनाई देने की जानकारी दी। गोली से हमले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। 

अधिवक्ता ने घर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी गेट के बाहर गोली से निशाना साध कर फायर करता नजर आया। मामले की सूचना नवाबगंज पुलिस को दी गई। फोरेंसिक टीम के साथ  थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी अजय सिंह व तीन स्कूटी सवार व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है। 

पीड़ित के अनुसार उनकी सचेंडी के भूलगांव में पैतृक जमीन है। जिसमें उनके ताऊ का भी दावा है। ताऊ ने जमीन का बंटवारा कर दिया है। कुछ हिस्सा उन्होंने बेटियों को और कुछ हिस्सा बेटे को दिया है। अधिवक्ता के अनुसार एक पुराने आदेश के अनुसार ताऊ का इस जमीन पर हक नहीं है। लेकिन गांव के रहने वाले अजय सिंह नाम के व्यक्ति ने ताऊ की बेटी के हिस्से का सौदा कराया था। उन्हें जुलाई में विवादित भाग बेचे जाने की जानकारी हुई तो वह गांव गए। 

जानकारी हुई कि खरीददार पक्ष ने अजय सिंह की शह पर जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत लेकर वह सचेंडी थाने गए। आरोप है, सचेंडी पुलिस ने प्रापर्टी विवाद बताकर उनकी मदद नहीं की। वहीं थाने में अजय सिंह ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। उन्होंने सचेंडी पुलिस से लिखित शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आठ पत्रकारों समेत 18 लोगों पर दर्ज हुई FIR, यहां पढ़ें सभी के नाम...

ताजा समाचार