रुद्रपुर: 15 अगस्त तक ट्रांसफार्मर व लाइनों का सर्वे होगा पूर्ण

रुद्रपुर: 15 अगस्त तक ट्रांसफार्मर व लाइनों का सर्वे होगा पूर्ण

रुद्रपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी मामलों को रोकने के लिए ऊधमसिंह नगर जनपद में स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। इसके लिए किया जा रहा सर्वे का काम 15 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। पहले चरण में बिजली घर, फीडर और ट्रांसफार्मरों का सर्वे किया जा रहा है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद जिले में घरेलू, व्यावसायिक और सिडकुल क्षेत्र में करीब 399320 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

यूपीसीएल को जिले में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए आरडीएसएस योजना के तहत केंद्र सरकार से मिली 555.15 करोड़ की धनराशि से करीब 265.59 करोड़ रुपये स्मार्ट मीटर को लगाने में खर्च करेगा। जबकि 289.46 करोड़ रुपये अन्य इंफ्रास्ट्रकचर को बनाने में खर्च कर रहा है।

इसके लिए कंपनी की टीम बिजली घर, फीडर और ट्रांसफार्मरों का सर्वे कर रही है। 15 अगस्त तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद घर-घर उपभोक्ताओं को कनेक्शनों का सर्वे किया जाएगा।

यूपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार सर्वे पूरा होती ही सितंबर मार में टीम पुराने मीटर हटाकर उनकी जगह स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिये इस्तेमाल की गई यूनिट की जानकारी समेत कई अन्य जानकारियां मोबाइल फोन पर ही मिलेंगी।

इन मीटरों के लगने के बाद उपभोक्ताओं को न तो मीटर रीडिंग की टेंशन रहेगी और न ही बिल भुगतान को लेकर लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

उपभोक्ताओं को यह होगा फायदा

-स्मार्ट मीटर को फोन से रिचार्ज करना होगा।

-स्मार्ट मीटर में बिना रिचार्ज किए बिजली नहीं जला पाएंगे।

-रिचार्ज के प्लान के मुताबिक बिजली खपत कर सकेंगे।

-उपभोक्ताओं को पहले से ही पता होगा कि कितने बिजली बिल की खपत करनी है।

-अगर आप घर से बाहर जाते हैं तो मीटर को बंद कर सकते हैं।

ऊधमसिंह नगर में स्मार्ट मीटर के लिए सर्वे का काम चल रहा है। इसके 15 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद उपभोक्ताओं का सर्वे किया जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर माह से उपभोक्ताओं के वहां स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। इसमें 265.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

-शेखर चंद्र त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार