बाराबंकी: शनिदेव की मूर्ति खंडित होने पर भड़के ग्रामीण, कार्रवाई की मांग

बाराबंकी: शनिदेव की मूर्ति खंडित होने पर भड़के ग्रामीण, कार्रवाई की मांग

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार की रात्रि अराजक तत्वों द्वारा लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रतापगंज गांव में पीपल वृक्ष के नीचे चबूतरे पर स्थापित प्राचीन शनिदेव की मूर्ति को खण्डित किये जाने पर भड़के ग्रामीणों को प्रशासन ने शांत कराते हुए शनिवार को नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों एवं पुजारी का कहना है कि अगर इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगे।

बताते चले कि बीते एक सप्ताह से उक्त मंदिर परिसर में सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए हनुमान गढी अयोध्या के बाबा बवंडर रुके हुए है। जो 8 अगस्त को होने वाली भगवतकथा में शामिल होने के लिए आये हुए हैं। शुक्रवार की सुबह मन्दिर की पुजारिन फुलझारा देवी शनिदेव की पूजा करने के लिए गई तो मूर्ति खण्डित थी। खंडित मूर्ति को देख पुजारिन एवं बाबा बवंडर ने प्रतापगंज के निवासी सोनू यादव को सूचना दी। सोनू यादव ने सफदरगंज पुलिस को मूर्ति खन्डित करने वाले अराजकतत्वो के विरुद्ध तहरीर दी है। सफदरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मंदिर के बगल पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांल रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कहीं भूमाफियों की नजर तो नहीं

मंदिर के पीछे प्लाटिंग का कार्य चल रहा है। आगे मंदिर की बेशकीमती जमीन है। प्लाटिंग करने वालों ने डम्फर से मिट्टी भी डाल दी है। आगे मन्दिर की जमीन है। प्लाटिंग करने वालो के पास रास्ता नहीं है। ऐसे में ग्रामीण प्लाटिंग करने वालों पर भी आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या रेप केस: CM योगी का बड़ा एक्शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड