कासगंज: छात्रा को डरा-धमकाकर तीन दिन तक किया दुष्कर्म: कई दिनों तक गुमशुम रही पीड़िता, होश आया तो रो-रोकर बताया सच
कासगंज (पटियाली), अमृत विचार। थाना क्षेत्र की एक छात्रा को नामजद आरोपी ने डरा धमका कर बंधक बना लिया। तीन दिन तक दुष्कर्म किया। काफी तलाशने के बाद आरोपी का पता चल सका तो, घर की आबरु बचाने के लिए किशोरी के परिजनों ने घटना दबा ली। किशोरी गुमशुम हो गई। होश में आई तो अपने साथ हुई घटना की दर्दनाक कहानी बयां की है। परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है।
मामला पटियाली थाने का है। यहां एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने लिखाया है कि उनकी बेटी बीती 13 जून को लापता हो गई थी। ट्यूशन पढने गई थी। महिला ने लिखाया है कि वह चिकित्सा विभाग में है। उनका पति विद्युत निगम में है। दो बेटी हैं।
एक 14 वर्षीय की जो इंटर मीडिएट में पढती है और एक 12 वर्ष की है, जो हाईस्कूल की छात्रा है। 13 जून को इंटरमीडिएट की छात्रा ट्यूशन गई थी। घर नहीं लौटी। काफी तलाश किया तो पटियाली कोतवाली के सामने रहने वाले युवक कृष्णपाल का नाम सामने आया। उस पर दबाब बनाया गया, तो वह तीन दिन बाद डरा धमका कर घर छोड़ गया।
उसके बाद से छात्रा गुमशुम रहने लगी। सुधबुध खो बैठी। समाज की लोकलज्जा को देखते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। बीती 29 जुलाई को जब वह पूरी तरह होश में लौटी है, तो उसने दर्दनाक कहानी बताई है। उसने बताया है कि आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरु कर दी है।
एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी और उसके भाई के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। दोनों की तलाश कर रहे हैं। जल्द की गिरफ्तारी कर जेल भेजेंगे।- गोविंद वल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर, पटियाली।